महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया साथ ही वार्ड में उपचार करवाने वाले मरीजों से चर्चा करते हुए दी जा रही व्यवस्थाओं एवं इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे जहां ड्यूटी पर कार्यरत आर.एम.ओ. श्री नितराज गौड़, सर्जन डॉ पंकज टॉक के साथ महिला एवं पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया गया, जहां मरीजों से चर्चा करते हुए उनके कुशलक्षेम जाने साथ ही जिला चिकित्सालय में दी जा रही सुविधाओं एवं इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

मरीजों एवं उनके परिवारजनों द्वारा कहा कि इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है समय-समय पर डॉक्टर आकर जांच करते हैं। महापौर द्वारा कहा गया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए वर्तमान में बारिश का समय है कहीं पर भी जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो साथ ही भर्ती मरीजों को सुव्यवस्थित उपचार मिले यही प्राथमिकता आप सभी की होना चाहिए।