ग्राम पंचायत झारडा के सरपंच पति ने लगाए आरोप, पूर्व विधायक द्वारा किया जा रहा है प्रताड़ित

उज्जैन, राजनीतिक द्वेष के कारण हमारे विरुद्ध पूर्व विधायक बहादुरसिह चौहान झूठे प्रकरण दर्ज करवा रहे हैं, तथा जान से मरवाने पर उतारू है। मेरे परिवार के ऊपर हाथ धोकर पीछे पडे हहुए है यह व्यक्ति मुझ प्रार्थी को करीब 15 वर्षो से परेशान कर रहा है इनके द्वारा मेरे खिलाफ झारडा थाना एवं महिदपुर थाने में कई झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा कर मुझे बिना वैध कारण के जिला बदर भी करवा चुके है जिसे माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. द्वारा जिला बदर के आदेश को रद्द कर मुझे न्याय प्रदान किया गया था।

यह आरोप महिदपुर के पूर्व विधायक बहादुरसिह चौहान पर नागूलाल मालवीय सरपंच पति ग्राम पंचायत, झारडा ने लगाए है। सरपंच पति ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बहादुरसिह चौहान ने मेरे विरुद्ध एवं मेरी सरपचं पत्नि पवित्रा मालवीय के खिलाफ भी शिकायत ग्राम पंचायत रोजगार सहायक सुरेन्द्र कुमावत से करवाई गई । जबकि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत में गोशाला बनाई जा रही है उसकी भी शिकायत करवाई गई। इसके अलावा भी कई आरोप सरपंच पवित्रा पति नागूलाल मालवीय ने पूर्व विधायक बहादुरसिह चौहान पर लगाते हुए जानमाल कि सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।