उज्जैन, दिनांक 28.07.24 को थाना तराना क्षेत्र अंतर्गत तिलकेश्वर रोड़ पर एक बुजुर्ग महिला मिली, जिन्हे पुलिस द्वारा विश्वास में लेकर चर्चा की गई उक्त महिला बुजुर्ग होकर मानिसक रुप से विक्षिप्त भी है जिनसे बार – बार उनका नाम पता पूछा गया जिस पर उन्होंने कभी कुछ कभी कुछ बताया ,उक्त महिला के नाम पते की जानकारी के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बुजुर्ग महिला के घर का पता लगाया गया उक्त महिला बीडी कालोनी देरी रोड छतरपुर ,स्थाई निवासी नई वस्ती राठ थाना राठ जिला हमीरपुर उ.प्र. की होना पाई गई ।
महिला के परिजनो से दूरभाष पर चर्चा की गई जिस पर उनका भतीजा जितेन्द्र पिता मोहनलाल निवासी एण्डोरमा सेक्टर नंबर 3 पीथमपुर स्थाई निवासी नई वस्ती हमीरपुर उ.प्र. जो कि पीथमपुर मे काम करता है को थाने पर तलब कर उक्त बुजुर्ग महिला से मिलावकर भतीजे जितेन्द्र के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका –
उक्त सराहनीय कार्य में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि एच.आर इंगोरिया,सउनि रमेश सेन ,आर प्रकाश मेहता ,आर दीपक ,आऱ नीतेश ,आर बृजेश का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।