थाना चिमनगंज पुलिस ने नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में नाबालिक बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी कर आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के सबंध में निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना चिमनगंज पर फरियादिया निवासी अमन नगर द्वारा शिकायत की जिसमें बताया कि उनकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कर ले गया। फरियादीया की शिकायत पर थाना चिमनगंज पर अप.क्र.561/24 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना चिमनगंज पुलिस द्वारा बालिका की तलाश की गई सूचना प्राप्त हुई की आरोपी बालिका को शादी का झांसा देकर ले गया था ।अपहृत व आरोपी के उज्जैन में होने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी विक्रम उर्फ बकरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया व बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी हितेश पाटिल, उनि प्रियंका नायक, सउनि दिनेश भाट,आर योगेश शर्मा की मुख्य भूमिका रही।