उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम परिषद का साधरण सम्मिलन शुक्रवार को नगर निगम छ़त्रपति शिवाजी भवन में निगम अध्यक्ष मा. श्रीमति कलावती यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे विभिन्न प्रस्तावों को निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाज तथा पक्ष प्रतिपक्ष की उपस्थिति मे कार्य सूची के प्रकरण पर गहन विचार विमर्श किया जाकर स्वीकृति प्रदान की गई कार्यसूची के प्रकरणों मे विगत सम्मेलन के कार्यक्रम की पुष्टि की गई।
कार्यसूची के प्रकरणों में डी मार्ट के सामने से क्षिप्रा नदी होते हुए एमआर 21 तक सी. सी. रोड़ का निर्माण कार्य कराने, विशेष निधि के अंतर्गत जंतर मंतर सालिटेयर होटल वाले मार्ग से वाकणकर ब्रिज मार्ग होते हुए रिंग रोड तक सीमेंट कांक्रीट कार्य कराने विशेष निधि अंतर्गत एमआर 21 ग्राम जीवनखेड़ी सिकंदरी मार्ग का मास्टर प्लान 2035 अनुसार सड़क निर्माण कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई ।
वार्ड क्र. 28 दूधतलाई क्षेत्र में स्थापित निगम स्वामित्व के श्री कृष्ण सुदामा काम्पलेक्स की प्रथम तल पर निर्मित 34 दुकान, आफिस, गोदाम आदि एवं द्वितीय तल पर निर्मित अवासीय फ्लेट को फ्री होल्ड पर देने के संबंध मे गहन विचार विमर्श हुआ जिसमे सत्ता पक्ष एवं विपक्ष की ओर से कई सुझाव आये। निगम अध्यक्ष ने सभी से सहमत होते हुए इस प्रकरण को एक माह की अवधि मे पुनः विचार कर प्रस्तुत करने की व्यवस्था अध्यक्षीय आसंदी से दी।
इसी प्रकार कार्यसूची के प्रकरण उज्जैन गरोठ (पैकेज 1) चंदेसरी से खेड़ाखजुरिया तक फोरलेन रोड़ निर्माण करने भूमि के उपभोक्ता के अधिकारों का अर्जन हेतु म. प्र. भूमिगत पाईप लाईन केबल एवं एक्ट अधिनियम 2021 के अंतर्गत ग्राम गोयला खुर्द की मुआवजा राशि का भुगतान करने एवं अटल अनुभुति उद्यान मे प्रवेश शुल्क शाम 5 बजे से रा़ित्र 9 बजे तक 5 वर्ष तक के बच्चों, सिनियर सिटीजन, दिव्यांग एवं विकलांग को छोड़कर लगाने की स्वीकृति दी गई ।
इसी प्रकार नामकरण के प्रस्तावों पर विचार विमश उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रारंभ में प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ. रवि राय पार्षद श्री इमरान खान श्री राजेन्द्र कुवाल के प्रश्नो के उत्तर दिये गये।
सम्मिलन में विभिन्न प्रकरणों पर नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, श्रीमति माया त्रिवेदी श्री शिवेन्द्र तिवारी ,श्रीमति दुर्गा चौधरी, श्री प्रकाश शर्मा, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री योगेश गब्बर भाटी, श्री दिलीप परमार, श्रीमति नीलम कालरा, श्री हेमंत गहलोत, श्रीमति सपना सांखला श्री राजेन्द्र कंुवाल, श्रीमति लीला वर्मा, श्रीमति शाहीन मुमकीन आदि ने चर्चा मे भाग लिया।
सम्मिलन मे समय-समय पर विभिन्न प्रकरणों मे निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने अपना अभिमत दिया। सम्मिलन मे अपर आयुक्त श्री पवन सिंह, उपायुक्त श्री प्रेमकुमार सुमन, श्री मनोज मौर्य, श्रीमति पूजा गोयल, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्री तेजकरण गुनावदिया सहित सभी पाार्षद एवं निगम अधिकारी उपस्थित थे।