उज्जैन, दिनांक 01.08.24 को थाना देवासगेट पर फरियादी (चाय ढेला व्यापारी) ने रिपोर्ट किया की में रेलवे स्टेशन के सामने मेन गेट पर रोड के किनारे चाय का ठेला लगाता हूँ वही पर तीन लोगो ने मुझसे उक्त क्षेत्र में ठेला लगाने पर 500 रू का हफ्ता मांगा नहीं देने पर मेरे साथ गाली गलोच कर मारपीट की जिस पर से थाना देवासगेट पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में थाना देवासगेट पुलिस द्वारा आरोपियों की पतारसी की जाकर आरोपियों के निवास स्थान व आस पड़ोसियों से पूछताछ की गई, जिस पर से पुलिस टीम द्वारा 15 घंटे के भीतर ही आरोपी – मयूर, रंगा बिल्ला उर्फ़ सुमित को गिरफ्तार कर थाना देवासगेट क्षेत्र में जुलूस निकाला गया।
▪️आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड –
01. मयूर पिता संतोष उम्र 29 साल निवासी एलआईजी-2 मनं. 12 बापू नगर अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी उज्जैन के विरुद्ध पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवम् मारपीट,गाली गलोच, हत्या, आर्म्स एक्ट, अपराधिक अतिचार, महिला के साथ मारपीट जैसी धाराओं में थाना चिमनगंजमंडी, थाना घट्टिया में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है।
02. गोलू उर्फ़ रंगा उर्फ़ सुमित पिता कैलाश उम्र 24 साल निवासी गली नं. 05 संजय नगर आगर रोड़ उज्जैन के विरुद्ध पूर्व में मारपीट,गाली गलोच, आर्म्स एक्ट, महिला के साथ मारपीट जैसी धाराओं में थाना चिमनगंजमंडी, थाना घट्टिया में 04 प्रकरण दर्ज है।
03. आरोपी अजय चोटी निवासी बापू नगर उज्जैन जोकि प्रकरण में फरार हैं जिसकी तलाश जारी हैं।
▪️सरहानीय भूमिका
थाना प्रभारी कुशल रावत, उनि. पुरुषोत्तम गौतम, प्र.आर. श्रीराम, आर. शैलेश की मुख्य भूमिका रही।