उज्जैन पुलिस द्वारा डिजीटल अरेस्ट के भय से फरियादी को कराया भय मुक्त

उज्जैन, थाना नानाखेड़ा पर फरियादी मनीष दीक्षित को पुलिस अधिकारी बनकर फ्रॉड करने वाले गिरोह का वीडियो कॉल आया जिसमें फरियादी को नकली वारंट वीडियो कॉल में दिखाया एवम् लाखों रुपए की मांग की गई , पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में लेकर फरियादी के घर पहुंची और फरियादी को भय मुक्त कराया
पुलिस द्वारा समझाइश दी गई कि ऐसा कोई वारंट नही निकला हैं ,ये वारंट नकली है और लाखों का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने से बचाया गया ।

उज्जैन पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती हैं कि – यदि ऐसे डिजिटल अरेस्ट से संबंधित कॉल/वीडियोकॉल/एसएमएस आते हैं तो घबराए नहीं ना ही किसी को रूपये ट्रांस्फ़र करें तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन/ पुलिस सायबर स्टेशन,हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत करे।