महाकाल क्षेत्र को किया अवैध अतिक्रमण से मुक्त

उज्जैन । महाकाल मंदिर प्रशासन, नगर निगम,महाकाल पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महाकाल मंदिर के आस पास के अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
मंदिर परिसर में व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से दुकान संचालकों एवं ठेला लगाने वालों द्वारा रास्तों पर कई जगह फूल-प्रसादी के स्टॉल, होटल व दुकानों के फ्लैक्स, ठेले, वाहन आदि से अतिक्रमण करने के कारण आम दर्शनार्थियों को आने जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, जिस पर से शासन प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया।