नए प्रभावशील कानूनों पर संगोष्ठी आयोजित

उज्जैन। अ. भा. अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय न्याय संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम जो कानून 01.07.2024 से प्रभावशील हुए कानूनों पर एक संगोष्ठी का आयोजन अभिभाषक सभा कक्ष में किया गया तथा उज्जैन के वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप भार्गव के अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोनयन होने पर उनका भी स्वागत किया गया।
जिसमें अतिथि एडवोकेट दीपकसिंह पंवार, संयोजक युवा ईकाई जिला अध्यक्ष एडवोकेट संजय परमार, एडवोकेट विजय पटेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष व एडवोकेट अशोक यादव, अध्यक्ष मण्डल अभिभाषक संघ उज्जैन रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ अभिभाषक एडवोकेट मनीष मनाना द्वारा नए कानूनों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने के पश्चात किया गया, जिसमें स्वागत भाषण एडवोकेट विजय पटेल ने दिया गया तथा संपूर्ण परिचय इन्दौर से पधारे अतिथि एडवोकेट दीपकसिंह पंवार ने दिया। एडवोकेट जेआर माहुरकर ने बताया कि मण्डल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव द्वारा पौधारोपण का महत्व बताते हुए 4 अगस्त को होने वाले पौधारोपण में अधिक से अधिक अधिवक्ता साथी को उपस्थित रहने हेतु आव्हान किया गया। संचालन एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव ने किया। आभार एडवोकेट राहुल विपट ने माना। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट मिश्रीलाल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्र चतुर्वेदी व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।