उज्जैन,वेद नगर बस्तीमे वीर गोगादेवजी कि छड़ी पुजन कार्यक्रम श्री राकेश जी मुकाती के निवास पर संपन्न हुआ, जिसमे अधिक संख्या मे महिला एवम पुरूष उपस्थित थे,छ्डी के साथ समाज के वरिष्ठ श्री कमलेश जी चावरे उस्ताद,श्री रवि छपरि जी, भगत श्री केशव जी लोट भगत,जितेन्द्र जी डागर,हरिराम जी टोपे,मनहोर जी गोहर,रवि जी बमनेले एवम समाज के वरिष्ठजन छ्डी के साथ पधारे व विधीवत छड़ी का पुजन सभी के द्वारा किया गया!
मुख्य वक्ता के रूप में श्री अविनाश जी गुप्ता द्वारा पिर गोगा देवजी के जिवनी पर विस्तृत जानकारी दि गई ,आरती के पश्चात छ्डी के साथ पधारे सभी समाज जनो का स्वागत सुहास जी महाजन,रावत जी,भारत विकास परिषद के रविन्द्रजी सोनी एवम अजय जी मिश्रा ,कमलेशजी जटिया,मनिषजी पांडे,कमलजी पाटिदार,दीपक जी टंडन,माली जी,टांक जी,अविनाश जी गिरि,संस्कार भारती के पिपलोनिया जी,सामामिक समरसता महानगर संयोजक श्री शेखर जी दिसावल ने किया,
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिलेदार जी सिकरवार द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन आंनदक एवम नगर संयोजक सामाजीक समरसता पी.एल.डाबरे जी द्वारा किया गया!