गोल्ड मेडल मिलने पर याशिका टंडन का सराफा एसोसिएशन फ्रीगंज उज्जैन एवम वेद नगर शाखा द्वारा किया गया सम्मान

उज्जैन, सेवा भारती बालिका छात्रावास में सराफा एसोसिएशन फ्रीगंज उज्जैन एवम वेद नगर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका संचालन अविनाश जी गुप्ता वेद नगर शाखा कार्यवाह ने किया,

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अविनाश जी बूंदीवाल ने बताया की कलारीपट्टू भारत का प्राचीन खेल हे जो प्रायः केरल प्रदेश में खेला जाता है यह विश्व की सबसे पुरानी युद्ध कला है, हमारा दुर्भाग्य है की कुम्फू को सभी जानते है लेकीन हज़ारो वर्ष पुरानी भारत वर्ष की युद्ध कला को हम नहीं जानते जिसकी शुरुवात भगवान परशुराम ने की थी,कलारीपट्टू अंतर्गत न सिर्फ़ तलवार बाज़ी बल्कि सभी प्रकार की युद्ध कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है, मुझे बड़ी प्रसन्नता है की बेटियां इस विधा को बड़ी उत्सुकता के साथ सीखने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, इसी श्रृंखला में दिनांक 20 व 21 जुलाई को उज्जैन शहर में आयोजित तृतीय म.प्र. राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था जिसमें याशिका दीपक टंडन ने गोल्ड मेडल जीत कर उज्जैन शहर का नाम रोशन किया, हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं , डॉक्टर अविनाश बूंदीवाल जी जो की कलारीपट्टू एसोसिएशन उज्जैन के संभागीय अध्यक्ष है !

सराफा एसोसिएशन फ्रीगंज उज्जैन के अध्यक्ष रविन्द्र सोनी जी ने कहा कल्लारीपट्टू विधा देश की बेटीयो को निर्भीक, निडर व बहादुर बन कर जीवन में आने वाली हर विपत्तियों का सामना करने के लिए तैयार रहने की प्रेरणा देती है, याशिका टंडन को इस विधा की तलवार बाज़ी में गोल्ड मेडल जितने पर बधाई!

जिलेदार सिंह जी सिकरवार ने कहा कि जब तक बेटियों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास नहीं होगा तब तक नारी शक्ति का विकास सम्भव नहीं, बड़ी प्रसन्नता हुई कि देश की बेटियां भी बड़ चडकर कल्लारी पट्टू जैसी विधाओं में भाग लेकर विजय प्राप्त कर रही हैं, याशिका टंडन को गोल्ड मेडल जितने पर बधाई!

कार्यक्रम में किशोर कुमार जी रावत, राजेश जी बिरथरे, अशोक जी जायसवाल, राकेश जी मुकाती, मनीष जी पाण्डे , दीपक जी टंडन , सेवा भारती बालिका छात्रावास की समस्त बहनें, सराफा एसोसिएशन फ्रीगंज उज्जैन के सचिव मयंक जी सोनी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे!