थाना खाचरोद पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया की डिपॉजिट मशीन से शोल्डर सर्फिग के जरिए चोरी किये गये 2293100/- रूपये की वारदात का 12 घंटो के भीतर किया खुलासा

उज्जैन, दिनांक 05.08.2024 को बैंक ऑफ इंडिया के शाखा खाचरौद के शाखा प्रबंधक नीलकमल द्वारा थाना खाचरौद पर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। जिसमे बैंक डिपॉजिट मशीन के अंदर पासवर्ड वाला दरवाजा व चार कैसेट एवं नगदी राशी 2293100/- रूपये चोरी होना बताया। दिनांक 29.07.24 को 10.30 बजे सुबह जानकारी हुई की ई गैलरी के सारे कैमरो को काले रंग से स्प्रे किया गया है तथा ई गैलरी को शटर लगाकर बंद कर दिया गया तथा सूचना जोनल ऑफिस को दी गयी तथा लिखित मे जानकारी पुलिस खाचरौद को भी दी गयी। दिनांक 03.08.24 को कैशियर आदि कर्मचारी रूपये निकालने के लिये ई गैलरी में पहुंचे तो डिपॉजिट मशीन का पासवर्ड वाला दरवाजा नही था तथा रूपये से भरी 04 कैसेट गायब थी। कैमरे चैक करते दिनांक 29.07.24 की रात्री में 01:00 से 02:00 बजे के मध्य 02 व्यक्ति मो.सा. से बैंक की ई गैलरी में पहुंचे दोनो काले रंग का हेलमेट तथा रेनकोट पहने हुये थे। जिसमे से एक व्यक्ति बैंक की ई गैलरी मे जाकर सीसीटीवी कैमरो पर स्प्रे करने के बाद डिपॉजिट मशीन से छेड़छाड़ करता हुआ तथा थोडी देर बाद काले रंग के बैग में सामान ले जाते दिखाई दिया। उक्त बदमाश दिनांक 29.07.24 की रात्री में बैंक की डिपॉजिट मशीन से कुल 2293100/- रूपये चुराकर ले गया है। उक्त आवेदन पर थाना खाचरौद पर अपराध क्रमांक 512/24 धारा 331 (4), 305 (ई) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
*पुलिस कार्यवाही :-* अपराध संपत्ति संबंधी होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ कर मुखबिर लगाए गये। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण तथा घटना के सीसीटीवी फुटेज देखे गये। जिससे ज्ञात हुआ की एक अज्ञात बदमाश ने ई गैलरी के अंदर घुसकर बिना किसी तोडफोड के बहुत ही कम समय में वारदात को अंजाम दिया। जिससे यह बात स्पष्ट हो गयी कि बदमाश तकनीकी रूप से दक्ष होकर बैंक की डिपॉजिट मशीन को खोलने का ज्ञान रखने वाला हो सकता है। इसी बिंदु को ध्यान में रखकर प्रकरण में अग्रिम विवेचना करते हुये बैंक कर्मियों से पूछताछ करते यह बात सामने आई की दिनांक 26.07.24 को रितुराजसिंह निवासी बोरदिया का कंपनी की ओर से मेंटेनेंस के लिये आया था। टीम द्वारा गांव में भी तस्दीक करने पर संदिग्ध रितुराज के कंपनी में काम करने की जानकारी की पुष्टि हुई।

पुलिस द्वारा संदेही रितुराज की गांव तथा अन्य स्थानों पर तलाश करने के साथ सूत्र स्थापित किए गए। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर संदिग्ध को कस्बा घिनोदा में स्थित एक चाय की होटल से घेराबंदी कर पकड़ा। संदिग्ध बदमाश से गहनता से पूछताछ करने पर बदमाश द्वारा अपराध करना स्वीकार कर घटना में अपने साथी शुभम जोशी को साथ होना बताया।
आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद बिना गिने कुछ रूपये अपने दोस्त शुभम को देना तथा बाकी बैग में भरकर बैग पर ताला लगाकर, नलखेड़ा जिला आगर मालवा अपने रिश्तेदार के घर रखना बताया।
*तरीका ए वारदातः-* बदमाश द्वारा रात्री के समय बैंक की ई – गैलरी में घुसकर सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये कैमरो पर काले रंग से स्प्रे कर दिया तथा अपनी पहचान छिपाने के लिये हेलमेट तथा बरसाती पहनी थी। डिपॉजिट मशीन को पासवर्ड के माध्यम से खोलकर बहुत ही कम समय में लगभग 15 मिनिट में वरदात को अंजाम दिया गया तथा बैंक की डिपॉजिट मशीन से 2293100/- रूपये चुरा लिये। बदमाश के द्वारा दिनांक 26.07.24 को शाम करीब 05.00 बजे बैंक कर्मियो के सामने डिपॉजिट मशीन को दुरूस्त किया गया था तब बैंककर्मी के द्वारा पासवर्ड का उपयोग कर मशीन को खोला गया था तब मेरे द्वारा पीछे से पासवर्ड देख लिये थे तथा बाद में पासवर्ड को नोट कर लिया था उसी पासवर्ड से घटना दिनांक को मशीन खोलकर रूपये चुरा लिये।


*जप्त मश्रुका:-* नगद 2293100/- रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल MP 13 fs 0433 कीमती 55000/- रूपये।
*आरोपियों का विवरण:-*
1. रितुराज पिता भोपाल सिंह , उम्र 30 साल नि. ग्राम बोरदिया थाना खाचरौद।
2. शुभम पिता अर्जुन उम्र 26 साल निवासी ग्राम बोरदिया थाना खाचरौद।
*सराहनीय भूमिका:-*
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरोद श्रीमती पुष्पा प्रजापत, थाना प्रभारी खाचरोद निरी धनसिंह नलवाया, उनि एन.आर.पटेल, उनि शांतिलाल मोर्य, उनि प्रतीक यादव (सायबर सेल), सउनि भूपेन्द्रसिंह बैंस, सउनि भूपेन्द्र सिंह बैस, सउनि प्रकाश डाबर, सउनि अरविन्द गणावा, सउनि चालक हरीओम यादव, प्रआर राजपाल सिंह (सायबर सेल), प्रआर नरेन्द्रसिंह, प्रआर समरथ बलसौरा, प्रआर मुकेश राठौर, प्रआर गजेन्द्रसिंह, प्रआर उम्मेदराम, आर विशाल मेवाडा, आर. संजय सिंह राणावत, आर मनीष विश्वकर्मा, आर कृष्णा वैरागी, आर रवि बैरागी, आर हेमेन्द्र सिंह राठौर, आर दिनेश मुनिया, आर चिंतरंजन, आर अजय चौहान, म.आर कविता भाटी, म.आर. वर्षा सिंह ,आर चंद्रवीर सिंह (एसएएफ)।