उज्जैन, दिनांक 04.08.24 को सुचनाकर्ता दीपक कहार की सुचना पर मृतक अज्ञात पुरुष की मृत्यु पर थाना महाकाल पर मर्ग क्रमांक 56/24 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
▪️पुलिस कार्यवाही –
दौराने जांच अज्ञात मृतक की पहचान श्रीराम भाभर पिता शभ्भू भाभर उम्र 27 साल निवासी महुडी पाला कला थाना सांरगी जिला झाबुआ के रुप में हुई। मृतक के सर दोनो पैरो के पंजे व शरीर के अदरुनी भाग मे चोटे आना पाया गया ।
मर्ग सदर की जांच के दौरान साक्षियो के कथन लिये गये जिसमे पाया कि नरसिंह घाट कालोनी ई ब्लाक मे रहने वाली गंगाबाई से मृतक हाल निवासी जंतर मंतर उज्जैन से करीब एक साल से अवैध संबध होने की बात सामने आई,घटना दिनांक 04.08.24 की रात्री मे मृतक गंगाबाई के घर नरसिंह घाट कालोनी गया था जहां आरोपी व उसके पति के व्दारा मोबाईल की बात लेकर मृतक के साथ मल्टी की छत पर झगडा किया ओर झगडे के दौरान मृतक को जान से मारने की नियत से छत पर से धक्का दे दिया। जिस पर से आरोपीगण के विरुद्ध अप.क्र.416/24 धारा 103(1),3(5) बीएनएस 3 (2) 5 एस.सी, एस.टी एक्ट का कायम कर दिनांक 07.08.24 को आरोपी गंगाबाई पति बिरजु व बिरजु पिता नारायण निवासी नरसिंह घाट कालोनी उज्जैन को गिरफ्तार कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
▪️सराहनीय भूमिका –
निरी. अजय कुमार वर्मा, उनि बीएस निगवाल, उनि हेमंतसिह जादौन प्र.आर. 1226 रत्नेश, प्र.आर.691 सुनिल पाटीदार, प्र. आर. 1651 मनीष यादव, प्र.आर. 177 भुपेन्द्र सिह, प्र.आर.862 राजपाल, आर. 1218 पंकज पाटीदार, म आर 550 मनीषा की मुख्य भूमिका रही।