ऋषि नगर में जन-संवाद शिविर आयोजित

उज्जैन। वार्ड-50 ऋषि नगर के पं.दीनदयाल उपाध्याय कम्युनिटी हॉल में बुधवार को आमजन की समस्याओं के निराकरण करने के उद्देश्य से जन-संवाद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने स्थानीय रहवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं एवं उनकी शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया। सामूहिक रहवासियों ने मौखिक शिकायत करते हुए बताया कि ऋषि नगर में कई सड़कें खराब हैं और आवारा कुत्तों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर महापौर ने रहवासियों से कहा है कि शीघ्र उक्त समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। महापौर ने उपस्थित रहवासियों से कहा कि वे अपनी-अपनी जो भी शिकायतें हैं, वे लिखित में सम्बन्धित विभाग को पंजीयन करायें, ताकि अगली बार शिकायतों के निराकरण की समीक्षा कर सम्बन्धितों को अवगत कराया जा सकेगा।

नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि जन-संवाद शिविर का उद्देश्य ही सीधे जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करना है। समस्याओं के निराकरण हेतु उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नगरीय वार्डों में वार्डवार शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्राप्त शिकायतों की सतत समीक्षा कर मॉनीटरिंग की जा रही है और प्राप्त समस्याओं का निराकरण हुआ है या नहीं इस बारे में सम्बन्धित को अवगत भी कराया जा रहा है। समस्याओं का निदान किया जायेगा। उन्होंने रहवासियों से कहा कि आपके अमूल्य सुझाव भी दे सकते हैं। शहर में विकास के काम निरन्तर चल रहे हैं। ऋषि नगर के रहवासियों ने सामूहिक मौखिक रूप से शिकायत की कि ऋषि नगर में कई सड़कों का खराब होना और आवारा कुत्तों से परेशानियों का सामना करने की शिकायत पर उन्होंने आश्वस्त किया कि आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर बैठकर निदान किया जायेगा। देशभक्ति से ओतप्रोत 15 अगस्त के पूर्व हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा।

इसी तरह रविवार 11 अगस्त को पुन: वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें सबकी सहभागिता हो और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण करे, जिससे पर्यावरण में सुधार हो सके। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जन-संवाद शिविर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाये। जन-संवाद शिविर में विभिन्न 25 समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर बीपी, शुगर की जांच भी नि:शुल्क की गई। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टाल लगाये गये थे और नागरिकों की जन-समस्याओं को सुना गया।

इस अवसर पर वार्ड-50 के पार्षद श्री विकास मालवीय, वार्ड-49 के पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, श्री परेश कुलकर्णी, श्री आनन्द खीची, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्रीमती टीना गुजराती, श्री अभय आप्टे, श्री पोरवाल, नगर निगम अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री आरती खेड़ेकर, क्षेत्रवासी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित थे।