उज्जैन , जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान, उज्जैन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य
अतिथि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन के पश्चात आनंद और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। तत्पश्चात परेड दलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह ने किया। मार्च पास्ट उपरांत मंत्री श्री टेटवाल ने परेड दल नायकों से परिचय भी प्राप्त किया।
32 वी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष , जिला पुलिस बल महिला, जिला होमगार्ड प्लाटून,10 एमपी बटालियन माधव आर्ट , 10 एमपी बटालियन एनसीसी दशहरा मैदान, 2 एमपी बटालियन उत्कृष्ट विद्यालय, 2 एमपी बटालियन एनसीसी भारतीय ज्ञानपीठ विद्यालय, 1 एमपी नेवल एनसीसी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एएनएनएस शासकीय कन्या उच्चतर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्काउट गाइड शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, 32 वाहिनी बैंड दल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट में 32 वाहिनी पुलिस बैंड दल द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति की धुनों ने समारोह में समां बांधा।
मुख्य समारोह में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ,पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री सत्यनारायण जटिया,राज्यसभा सांसद श्री उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शिवानी कुंवर, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बुरमुंडला, श्री राजेश कुशवाह , श्री नरेश शर्मा तथा संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराक और श्रीमती पद्मजा रघुवंशी ने किया।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सेंट पॉल स्कूल द्वारा गीत “जयतु-जयतु भारतम”, आलोक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा “दुल्हन चली , ओ पहन चली तीन रंग की चोली”, मदरलैंड पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा “जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया” और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा द्वारा “कंधों से मिलते हैं, कंधे कदमों से कदम” गीत पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कलापथक दल जिला पंचायत द्वारा सुमधुर मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि मंत्री श्री टेटवाल द्वारा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
*ये रहें विजेता*
समारोह में प्रस्तुत परेड में जिला पुलिस बल प्रथम, 32 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल द्वितीय एवं होमगार्ड प्लाटून तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आलोक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय और मदरलैंड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान मिला।