उज्जैन, थाना बड़नगर क्षेत्र में ज़हरीली शराब के अवैध परिवहन की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, दौराने चैकिंग सांवरिया चौपाटी पर मोतीलाल पिता बाबुलाल उम्र 60 साल निवासी ग्राम पिपलु के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक कि कैन में भरी 15 लीटर हाथ भट्टी कि महुआ जहरीली शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी के विरूद्ध अप. क्र 408/24, धारा 49A आबकारी अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
◼️आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड:-* आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बड़नगर पर अवैध शराब परिवहन , जानलेवा हमला करने, सार्वजानिक स्थान पर अश्लील कृत्य करने संबंधी आदि मामलों में कुल 03 अपराध दर्ज है।
◼️सराहनीय भूमिका:-*
थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, उनि राजेश कलमी, सउनि भुरिया मोहरे, प्र.आर हेमराज खरे, आर संदीप बामनिया, म.आर ज्योति हाड़ा की सराहनीय भुमिका रही।