उज्जैन। मप्र जनअभियान परिषद एवं श्री अरविंद सोसायटी पुडुचेरी शाखा उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में श्री अरविंद योगशक्ति पीठ इंदौर रोड पर महर्षि श्रीअरविंद की 152वे जन्म जयंती उत्सव में 15 अगस्त को व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण एवं वंदे मातरम गायन से हुआ। श्रीअरविंद दिव्यांश समाधि स्थल पर ध्यान के पश्चात श्री सुखदेव सभा सभागार में व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रारम्भिक उद्बोधन में चेयरपर्सन श्रीअरविंद योग शक्ति पीठ श्री विभाष उपाध्याय द्वारा श्रीअरविन्द के व्यक्तित्व एवं उनकी राजनीतिक एवं आध्यात्मिक जीवन यात्रा से परिचय करवाया गया।
मुख्य वक्ता श्री सुरेंद्र सिंह चौहान ने श्रीअरविन्द आश्रम पुडुचेरी में बिताए हुए वर्षों में श्रीअरविन्द एवं श्रीमाँ की कृपा के संस्मरण सुनाए। उन्होंने चेतना के विभिन्न स्तरों तथा श्रीअरविन्द द्वारा अतिमानसिक चेतना के पृथ्वी पर अवतरण की चर्चा की। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वीरेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में जीवन में सरलता, सहजता एवं माता-पिता की सेवा के महत्व को प्रतिपादित किया। मप्र जनअभियान परिषद के संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि परिचय कराया गया।
अतिथि स्वागत जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जय दीक्षित द्वारा किया गया। श्रीअरविन्द सोसाइटी के कोषाध्यक्ष श्री मधुसूदन श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन एवं माह अक्टूबर में उज्जैन में आयोजित होने वाले श्रीअरविन्द सोसाइटी के हिंदी क्षेत्रीय सम्मेलन की रूपरेखा रखी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं प्रतिनिधि, परामर्शदाता नगर विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य एवं समिति से जुड़े सभी वरिष्ठजन उपस्थित रहे।