उज्जैन: प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में चर्चा के दौरान फिल्म कुआरापुर की टीम ने बताया कि प्रोड्यूसर अविनाश तिवारी और डायरेक्टर राजेंद्र राठौर की मध्यप्रदेश की पहली भाषाई फिल्म कुआरापुर ने दर्शको के बीच एक खास जगह बनाई है। अनिनाश फिल्म्स और नेक्शन बैटरी के बैनर तले बनी इस फिल्म ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का बूस्टर डोज दिया है। पूरी तरह से पारिवारिक भारतीय संस्कृति पर आधारित इस फिल्म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में सफल रही है।
फिल्म की सफलता और तकनीकी – “कुआरापुर की सफलता इस मानये में भी महत्वपूर्ण है कि इसमें बॉलीवुड स्तर की तकनीकी उत्कृष्टता को बनाए रखा गया है।
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी बड़े बैनर की फिल्मो से किसी भी तरह कम नहीं रही, बल्कि कई मामलों में समानांतर साबित हुई। फिल्म के संगीत ने भी दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला, जिससे यह एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज के रूप में उमरी ।इस फिल्म ने ठेठ भारतीय ग्रामीण संस्कृति को भी बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। यही कारण है कि रतलाम, उज्जैन इंदौर सहित अन्य शहरों के दर्शकों ने इसे सराहा है ओर अपनी प्रतिक्रियाओं में फिल्म की प्रशंसा की है।
कलाकारों के दमदार अभिनय- फिल्म में नायक अविनाश तिवारी के उम्दा अभिनय ने दर्शकों को गुदगुदाया, जबकि सह-पात्रों के रूप में दुल्हे के पिता, फुफा, मामा, और दोस्त की भूमिकाओं में भी कलाकारों ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। फिल्म के खलनायक शंकर फ्रुटी का यादगार अभिनय भी दर्शको के दिलों में बस गया है। लल्ली के रूप में नायिका अन्नपूर्णा द्विवेदी ने भी अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है। फिल्म में कुआरापुर गांव में हीरो की शादी और बारात के दृश्य दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर देते हैं। अन्य कलाकारों में असरानी, विक्रम गोचर, और गरिमा अग्रवाल ने भी अपनी भूमिकाओं में जान डाल दी है। आइटम सांग में अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच ने अपने डांस से दर्शको की तालियां बटोरी। असरानी का डायलॉग “हम अंग्रेजों के जमाने के टीटी हैं’ ने उनकी फिल्म “शोले” की यादे ताजा कर दी।
टैक्स फ्री की अपील- फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्देशक राजेंद्र राठोर ने मुख्यमंत्री यादव से अपील की है कि ‘कुआरापुर” को टैक्स फ्री किया जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण दर्शक इसे देख सके। उन्होंने कहा कि टिकटों के महंगे होने के कारण ग्रामीण दर्शक फिल्म देखने नहीं जा पाते, और अगर क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को टैक्स फ्री किया जाता है तो यह क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देगा। इससे स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को अपने ही क्षेत्र में काम करने के बेहतर अवसर मिलेंगे।
मालवा में फिल्म सिटी के निर्माण की मांग- राठोर ने यह भी मांग की है कि मालवा क्षेत्र में एक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही मालवी भाषा में एक नई फिल्म बनाई जाएगी, जिसकी शूटिंग उज्जैन, इंदौर, रतलाम, और मंदसौर में की जाएगी। यह फिल्म साउथ की शैली में बनाई जाएगी और इसमें इमोशन और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण होगा।
फिल्म “कुआरापुर” में अभिनय करने वाले प्रमुख कलाकारों की सूची :
अविनाश तिवारी नायक (मुख्य अभिनेता)
अन्नपूर्णा द्विवेदी लल्ली (मुख्य नायिका)
असरानी – सहायक भूमिका
विक्रम गोचर – सहायक भूमिका
गरिमा अग्रवाल – सहायक भूमिका
शंकर फ्रूटी – खलनायक
अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच – आइटम सांग में विशेष उपस्थिति
सहायक कलाकार : दुल्हे के पिता, फुफा, मामा ओर दोस्त के रूप में अन्य सहायक पात्र!