थाना उन्हेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5000/- के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल निर्देशन में जिले में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव , नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री बृजेश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा व टीम द्वारा दिनांक 16.08.24 के शाम को अप.क्र. 10/10.01.24 धारा 457,380 भादवि में फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

दिनांक 10.01.2024 को फरियादी मुकेश पिता गणेश नारायण द्वारा थाने आकर रिपोर्ट किया था कि फरियादी के वेयर हाऊस से अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनांक 21.11.23 से 06.12.23 के बीच 130 बोरी गेहूं चोरी किए गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अप. क्र 10/24 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
दौराने विवेचना घटना में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। घटना में शामिल एक आरोपी बाबू उर्फ बबलू पिता शेरू घटना दिनांक से ही फरार था।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000/- रू के इनाम की उदघोषणा की गई थी।


आज दिनांक को मुखबिर सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त अपराध के फरार आरोपी बाबू उर्फ बबलू पिता शेरू उम्र 34 साल निवासी धतरावदा थाना नागझिरी उज्जैन को नागझिरी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ़्तार किया गया साथ ही आरोपी से चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा इंट्रा पिकअप लोडिंग भी जप्त की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*▪️विशेष भूमिका:–* नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री बृजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री योगेश सिंह चौहान , थाना प्रभारी उन्हेल उनि. अशोक शर्मा , सउनि. रामनारायण पंवार , प्र.आर सोमेंद्र दुबे , प्र.आर कुलदीप भारद्वाज , प्र . आर रूपेश बिडवान, प्र.आर रामेश्वर पटेल , आर गुलशन चौहान, मनीष यादव , अनिल पंचोली , देवेंद्र , संजीव व राहुल पांचाल
की सराहनीय भुमिका रही।