होमगार्ड एवं एसडीआरएफ द्वारा हरियाणा के एक ही परिवार के तीन सदस्यों को डूबने से बचाया

उज्जैन, उज्जैन जिले में शिप्रा नदी के तट पर स्थित रामघाट के दत्ताखाड़ा घाट पर हरियाणा फरियादा से आए एक परिवार के तीन सदस्य नीतीश कुमार भाई प्रिंस एवं बहन सीमा कुमारी जो दत्त अखाड़ा घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से डूबने लगे उन्हें होमगार्ड/ एसडीआरएफ जवान जगदीश सोलंकी और राजेंद्र रंगोटा द्वारा सुरक्षित बचाया गया!

प्लाटून कमांडर हेमलता पाटीदार द्वारा बताया गया की रामघाट के दत्त अखाड़ा घाट पर हरियाणा से आए श्रद्धालु नीतीश कुमार पिता दिलीप उम्र 24 स्नान करते समय दत्ता अखाड़ा घाट पर डूबने लगा l उसे डूबता देख भाई प्रिंस पिता झूला प्रसाद उम्र 15 वर्ष एवं बहन सीमा कुमारी पति मनोज सिंह नीतीश कुमार को बचाने के प्रयास में वह दोनों भी डूबने लगे l इस प्रकार तीनो श्रद्धालु शिप्रा नदी में डूबने लगे, तीनों को डूबता हुआ देख घाट पर पेट्रोलिंग कर रहे होमगार्ड जवान जगदीश सोलंकी व Sderf जवान राजेंद्र रंगोटा ने वर्दी में ही नदी में छलांग लगा दी और यह सब देख घाट पर उपस्थित जवान चेन सिंह , रामकिशन एवं दीपक सोनार्तिया भी डोडते हुए घटना स्थल पर आए और तीनों श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया l

नीतीश कुमार को नदी से बाहर निकलने के बाद जवानों द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पेट का पानी बाहर निकाला गया और परिवार के सुपुर्द किया गया l

होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा बताया गया है पिछले 1 वर्ष में रामघाट पर घटित हुई डूब की घटनाओं में जवानों द्वारा लगभग 90 से अधिक लोगों को पानी में डूबने से बचाया है और श्रद्धालुओं के जीवन को सुरक्षित किया है l जवानों द्वारा किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 15 अगस्त पर दशहरा मैदान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के 15 अधिकारी एवं जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l