श्री महाकालेश्वर भगवान को सवा लाख लड्डूओ का भोग लगाया गया, राखी भी बांधी गई

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान जी को भस्मार्ती में जनेऊ पाती पुजारी परिवार द्वारा सवा लाख लड्डूओ का भोग लगाया गया।

प्रथम पूजन पंचामृत पूजन , श्रृंगार के बाद भगवान को भस्म अर्पित की गई। जिसके पश्यात भगवान श्री महाकालेश्वर जी को पुजारी परिवार द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी बांधी गई।


पुजारी घनश्याम शर्मा द्वारा भोग लगाकर आरती सम्पन्न की गई।