मिल्की पूरा क्षेत्र स्थित गिराऊ भवन को निगम अमले ने तोड़ा

उज्जैन : नगर निगम द्वारा गिराऊ एवं जर्जर भवन को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है
जिसके क्रम में मंगलवार को निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 02 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19 मिल्की पूरा मोहन टॉकीज के पास स्थित 19/29 गुलाब खान के जर्जर एवं गिराऊ भवन को हटाने की कार्यवाही भवन निरीक्षक श्री आनंद परमार एवं नगर निगम रिमूवल गैंग के द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग की गई।