उज्जैन : मक्सी रोड स्थित नगर निगम के वर्कशॉप विभाग एवं सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के कार्यालय का मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित कर्मचारी से विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की । साथ ही जो कर्मचारी कार्यालय समय में अनुपस्थित है उनके वेतन काटने के साथ नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिए गए। महापौर श्री टटवाल द्वारा वर्कशाप एवं सिटी ट्रांसपोर्ट कार्यालय के उपस्थिति रजिस्टर के साथ ही कार्यालय में स्टॉक रजिस्टर, मेंटेनेंस रजिस्टर की जांच करते हुए संबंधित उपयंत्री से जानकारी ली गई।
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से निविदाओं के बारे में जानकारी ली गई, साथ ही बोर्ड की बैठक में जो निर्णय लिए गए थे उन पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित की गई इसकी जानकारी भी ली
साथ ही वर्कशॉप विभाग में निरीक्षण करते हुए कितने कर्मचारी किन-किन कार्यों में संलग्न है, कितने कंप्यूटर ऑपरेटर हैं उनकी जानकारी प्राप्त की गई।