उज्जैन ,आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्यप्रदेश भोपाल एवं जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं तहसीलदार नागदा के दल के साथ त्यौहारों पर आमजन को गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो इसी के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन उज्जैन की टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों पाल डेरी नागदा की आकस्मिक जांच की गई, जिसमें नमूने
घी लूज़,सजल घी,प्रयाग घी, मानसरोवर घी, अमूल घी और
प्रसन्नता घी के नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत जांच के लिए गए, जिसे राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला ईदगाह हिल्स भोपाल भेजा जाएगा, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत संबंधित के विरुद्ध उक्त अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
दल में अनुभाग नागदा के तहसीलदार श्री मुकेश सोनी का दल व खाद्य एवं औषधि प्रशासन उज्जैन की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार वर्मा, सुभाष खेड़कर रहे। खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की कार्रवाई सतत जारी रहेगी।