मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ.श्रीवास्तव ने सेवाधाम आश्रम बाल गृहों का निरीक्षण किया

उज्जैन । मप्र राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य डॉ.निशा श्रीवास्तव ने सेवाधाम आश्रम अंबोदिया में संचालित माँ शारदा बालिका गृह और श्री रामकृष्ण बालगृह के औचक निरीक्षण किया।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री शेर सिंह ठाकुर एवं परामर्शदाता श्री मृणाल भिलाला भी मौजूद थे। श्रीमती श्रीवास्तव ने आश्रम में रखे जाने वाले नित्य भोजन के टिफिन को देखा। साथ ही बाल गृहों में रहने वाले 18 वर्ष तक के 137 बच्चों से मुलाकात की और कुछ बच्चों से चर्चा की और उनकी स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।

श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा आवास, शिक्षा, भोजन, मनोरंजन फिजियोथेरेपी, हस्तशिल्प आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बाल गृहों में निवास कर रहे विशेष दिव्याँग बच्चों की विविध व्यवस्थाओं को देखकर उनसे चर्चा की गई। यहाँ का वातावरण सकारात्मक है और पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ सभी सेवाएँ और गतिविधियाँ सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। सेवाधाम आश्रम में बच्चों की अच्छी से देखभाल हो रही है।

आश्रम के संस्थापक श्री सुधीरभाई, संचालिका श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गौरी दीदी ने उनका स्वागत कर सम्मान किया |श्रीमती श्रीवास्तव ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत मास्टर अंकित गोयल की स्मृति में कुल्लू के औषधीय पौधे का रोपण किया।