राजस्थान के विधानसभा सदस्य महंत बालकनाथ योगी जी ने किए श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन

उज्जैन । राजस्थान विधानसभा के सदस्य श्री बालकनाथ योगी जी ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन अभिषेक किया साथ ही भस्मार्ती में भी सम्मिलित हुए। इस दौरान श्री पीरयोगी रामनाथ जी महाराज गादीपति भर्तृहरि गुफा भी पूजन में सम्मिलित हुए।
पूजन पुरोहित नवनीत शर्मा व रूपम शर्मा ने सम्पन्न करवाया।

महंत श्री बालक नाथ जी महाराज के शिष्य गुड़गांव के श्री विवेक सिंह राव द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 लाख की नगद राशि भेट की गई।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्री उमेश पंड्या, श्री आशीष दुबे द्वारा महन्त श्री द्वय का स्वगात व सम्मान किया गया। साथ ही दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान कर सम्मान किया गया।