पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों द्वारा परेशान करने के लगाए आरोप

उज्जैन, प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों द्वारा आए दिन परेशान करने को लेकर अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि, में बड़नगर में निवास करती हूं जहां मेरा निवास है उसके आसपास एक ही संप्रदाय के कई परिवार निवास करते हैं और वह लोग चाहते हैं कि हमारा परिवार सस्ते दामों में अपना मकान बेचकर यहां से चला जाएं,
इसी को लेकर आए दिन मेरे व मेरे परिवार पर कई तरह के गलत आरोप लगाकर पुलिस में झूठी शिकायत करते रहते हैं, अभी कुछ दिन पहले भी मेरी मां व मेरे भाई पर हमला भी किया गया था, जब मैं बीच बचाव करने गई तो मुझे भी अपशब्द कह कर चले जाने के लिए कहा, मेरी माता जी को हाथ और शरीर पर अन्य जगह चोटे भी आई, मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से भी परेशान करने की कोशिश की गई,

मैं हाथ ठेला गाड़ी पर चप्पल बेचने व पुराने कपड़े लेकर बर्तन देने का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करती हूं, फिर भी मेरे बारे में सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत अफवाह फैलाकर परेशान किया जा रहा है!
मेरा आपसे निवेदन है कि इस विकट परिस्थिति में मुझे न्याय दिलाने में मेरी सहायता करें!