उज्जैन। उज्जैन संभाग के रतलाम जिले के जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित हाईस्कूल/उमावि जिनका वर्ष 2023-24 में कक्षा 10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा, ऐसे चार प्राचार्यों/प्रभारी प्राचार्यों को परिनिन्दा की शास्ति से दण्डित किया गया है।
छह प्राचार्यों/प्रभारी प्राचार्यों को परीक्षा परिणाम संतोषप्रद नहीं होने से उन्हें चेतावनी देकर दण्डित किया गया और सचेत किया गया कि शाला में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। शिक्षण संस्थाओं का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर अध्यापन व्यवस्था के साथ-साथ अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कराना भी है। इस आशय की जानकारी जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास के संभागीय उपायुक्त द्वारा दी गई।