थाना महाकाल पुलिस ने मंदिर मे महिला दर्शनार्थी के गले से सोने का मंगलसुत्र, अंगूठी चोरी करने वाली महिला को लिया हिरासत में

उज्जैन,दिनांक 19.08.24 को महाकाल मंदिर मे इंदौर से आई महिला दर्शनार्थी के गले से धक्का मुक्की कर एक अज्ञात महिला के द्वारा फरियादिया के गले से सोने का मंगलसुत्र दांत से काट कर व पर्स मे रखी सोने की अंगुठी चोरी की गई थी जिस पर थाना महाकाल पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध पर विवेचना मे लिया गया।

उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयंत राठौर नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी मिश्रा के मार्गदर्शन थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठीत की गई व मंगलसुत्र चोरी मे अज्ञात महिला की पतारसी की जाने लगी पुलिस टीम के द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबीर को पाबंद किया जाकर लगातार सी. सी.टी.वी फुटेज में संदिग्ध महिला की तलाश की जाने लगी, जिसके फलस्वरुप दिनांक 22.08.24 को मुखबीर की सुचना पर से कार्तीक मेला ग्राउंड से एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया। पुछताछ में अपना नाम कमलाबाई पति मुकेश उम्र 50 साल निवासी ग्राम पिगौर पलवल हरियाणा का होना बताया।
उक्त संदिग्ध महिला कमलाबाई से पुछताछ पर उसके व्दारा महाकाल मंन्दिर से एक महिला के गले से सोने का मंगलसुत्र व सोने की अंगूठी चुराया जाना स्वीकार किया गया, जिसके कब्जे से एक सोने का मंगलसुत्र पैंडल लगा वजनी 15 ग्राम किमती करीब 1 लाख 30 हजार रुपये तथा एक सोने की अंगुठी वजनी चार ग्राम किमती करीब 30 हजार रुपये की बरामद कर आरोपीया कमलाबाई पति मुकेश उम्र 50 साल निवासी ग्राम पिगौर पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अजय कुमार वर्मा, उप निरी हेमन्तसिह जादौन,प्रआर 691 सुनील पाटीदार,प्रआर 1651 मनीष यादव,प्रआर 862 राजपालसिह यादव,प्रआर 177 भुपेन्द्र सिह चौहान,आर 1218 पंकज पाटीदार, महिला आर मनीषा मारु की मुख्य भूमिका रही।