उज्जैन । रविवार को अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया जिला उज्जैन के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह के ऋण वितरण हेतु शिविर का आयोजन आरसेटी मक्सी रोड पंवासा में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयंती सिंह थीं। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बलराम बैरागी के द्वारा जिला पंचायत सीईओ का तुलसी का पौधा भेंट कर अभिनंदन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में सीईओ मैडम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से विस्तार से चर्चा की। उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए उनका मार्गदर्शन किया, साथ ही जलगांव महाराष्ट्र में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा ऋण वितरण शिविर का लाइव प्रसारण सभी ने देखा ।
सीईओ श्रीमती सिंह के द्वारा ऋण वितरण शिविर में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2 करोड़ 75 लाख का चेक , मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा 3 करोड़ 25 लाख तथा एच डी एफ सी बैंक द्वारा 1 करोड़ 25 लाख रुपए के चेकों के साथ कुल 157 समूह को 7 करोड़ 25 लाख के ऋण का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री अमित बृजवानी, आरसेटी निदेशक श्री अजय शंकर सिंह, एनआरएलएम से श्रीमती कंचन कड़वे ,श्रीमती छाया भार्गव ,नीतू सिंह , श्री प्रवीण सिंह एवं आरसेटी से श्री प्रवीण सक्सेना , श्रीमती शिल्पा निगम श्री संदीप जैन व श्री कपिल वर्मा उपस्थित थे ।