उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में जिले में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण )श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम द्वारा दिनांक- 23.08.24 को 07 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
◼️घटना का संक्षिप्त विवरण:-*
दिनांक 23.08.24 को थाना बड़नगर पर मुखबिर द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई, एक व्यक्ति सार फेक्ट्री के पास सफेद रंग की प्लास्टिक कैन में शराब लेकर कहीं जाने से लिये साधन का इंतजार कर रहा है।
*◼️पुलिस कार्यवाही:-* मुखबिर की सुचना पर आरोपी अनील उर्फ अन्नी पिता राधेश्याम उम्र-20 साल निवासी बरगुण्डा सेरी नयापुरा बड़नगर के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक केन में करीबन 07 लीटर जहरीली हाथ भट्टी की महुआ शराब विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अप. क्र 427/24 आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।
◼️अरोपी का आपराधिक रिकार्ड:-
आरोपी अनील उर्फ अन्नी पिता राधेश्याम उम्र-20 साल निवासी बरगुण्डा सेरी नयापुरा बड़नगर के विरूद्ध पूर्व में भी थाना बड़नगर पर चोरी,नकबजनी जैसी घटना कारित करने व आबकारी अधिनियम ,आर्म्स अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है।
*◼️विशेष भूमिका:-* थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार,सउनि शैतान सिंह डिण्डोर ,प्र.आर राहुल राठौर, आर मुकेश नागर व म.आर ज्योति हाड़ा की सराहनीय भुमिका रही।