अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई, प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये

उज्जैन । मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई कर प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये।

उज्जैन निवासी अभिषेक भटनागर ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा क्षिप्रा विहार में एक भूखण्ड क्रय किया गया था। उस पर भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु उन्होंने नगर पालिक निगम में आवेदन दिया था, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें अनुज्ञा प्रदान नहीं की गई है, जबकि उनके द्वारा सभी औपचारिकताएं भी पूर्ण कर ली गई हैं। इस पर नगर निगम आयुक्त को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम गोंदिया निवासी मंजू मालवीय ने आवेदन दिया कि गांव में उनके स्वामित्व का एक भूखण्ड है, जिस पर पटवारी द्वारा सीमांकन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने काफी समय पहले इस हेतु आवेदन दिया था, परन्तु आज दिनांक तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस पर तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

घट्टिया तहसील की ग्राम पंचायत सुरासा के समस्त निवासियों ने आवेदन दिया कि ग्राम सुरासा में विगत कई वर्षों से आबादी भूमि घोषित नहीं की गई है, जिससे यहां निवासरत लोगों के पास स्वयं के स्वामित्व की कोई भूमि नहीं है। इससे बहुत-से लोग आवासहीन श्रेणी में आते हैं। अत: सुरासा ग्राम में नवीन आबादी क्षेत्र घोषित किया जाये। इस पर एसडीएम घट्टिया को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

तराना तहसील के ग्राम सुमराखेड़ा निवासी उर्मिला दीक्षित ने आवेदन दिया कि गांव में उनके स्वामित्व का एक मकान है। इसमें उनके परिवार के अन्य लोगों का नाम भी दर्ज किया गया है। पिछले कुछ दिनों से उनके परिवार के सदस्य उन्हें घर से निकालना चाहते हैं। प्रार्थिया के पास रहने का कोई अन्य स्थान नहीं है, अत: उनके स्वामित्व के मकान के दस्तावेजों में से परिवार के अन्य लोगों के नाम हटवाये जायें। इस पर एसडीएम तराना को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार अपर कलेक्टर द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।