थाना पंवासा पुलिस ने नाबालिक अपहृत को दस्तयाब कर किया परिजनों को सकुशल सुपुर्द

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुम/अपहृत बालक/बालिकाओं की शीघ्र पतारसी कर दस्तयाबी सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 27.08.24 को थाना पंवासा पुलिस ने क्षेत्र से गुम हुई 15 वर्षीय नाबालिक अपहृत को सकुशल दस्तयाब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया, प्रकरण में आरोपी राजवीर उर्फ करण पिता महेश निवासी 41 पांड्याखेड़ी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में एसओ श्री रविन्द्र कटारे, सउनि सावित्री कटारा, प्रआर धर्मेंद्र की मुख्य भूमिका रही।