उज्जैन : उज्जैन शहर की जलापूर्ति केंद्र का मुख्य माध्यम गंभीर बांध में मंगलवार को 1900 एमसीएफटी के लगभग पानी संग्रहित हो चुका है और निरंतर आवक जारी है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को पीएचई के प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा एवं अधिकारियों के साथ गंभीर बांध पहुंचकर डेम का निरीक्षण किया गया!
पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मंगलवार तक गंभीर बांध में 1900 एमसीएफटी पानी का संग्रहण का आकलन किया गया, गंभीर बांध में 2250 एमसीएफटी की क्षमता है साथ ही पानी की आवक लगातार जारी है शीघ्र ही गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब हो जाएगा,महापौर द्वारा निरीक्षण करते हुए डेम पर पानी की क्षमता एवं लगातार हो रही आवक की जानकारी ली गई साथ ही कहा कि गंभीर बांध जब अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब भरा जाएगा तब अंबोदीया स्थित भगवान बिल्केश्वर महादेव का पूजन अर्चन करते हुए भगवान का आभार प्रकट किया जाएगा
!
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता,पीएचई के सहायक यंत्री श्री राजीव शुक्ला,गंभीर बांध के प्रभारी श्री अशोक शुक्ला उपस्थित रहें!