थाना महाकाल पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी में संलिप्त दो बाल अपचारी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में घटित चोरी, लूट, डकैती व धोखाधड़ी जैसी घटनाओं का शीघ्र ख़ुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर पूर्व )श्री जयंत सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा कर दो बाल अपचारी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

▪️घटना का विवरण – दिनांक 24.08.24 को सीताराम उर्फ बंटी पिता रघुनंदन जी उम्र 19 साल नि.आनंद गार्डन हनुमंत बाग बडनगर रोड उज्जैन ने  बताया पंचायती आनंद अखाडा बडनगर रोड उज्जैन में समुन्द्र गिरीजी महाराज के कमरे  का नकुचा तोडकर कमरे में से एक चांदी की तलवार ,नगदी रुपये व अन्य सामान अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी करके ले गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 458/2024 धारा 331(3),305 B.N.S.का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

▪️पुलिस द्वारा कार्यवाही –
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी महाकाल द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया, अज्ञात आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम द्वारा आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक कर आस-पास के रहवासियों एसई पूछताछ कर विश्वसनीय मुखबिर पाबंद किए गये, प्राप्त सूचना सूत्रों के माध्यम से घटना दिनांक समय में दो लडको के आने की जानकारी मिली ।जिनकी पहचान कर पुछताछ की गई जिन्होने घटना करना स्वीकार किया।

▪️जप्त सामग्री –
चांदी की तलवार एवं दो चांदी छोटे नाग एवं नगदी कुल 3530 रूपये एवं घटना मे नकुचा तोडने मे इस्तेमाल एक त्रिशुल को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया।

▪️आरोपियों का विवरण-
घटना को अंजाम देने वाले दो बाल अपचारी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा जावेगा।

▪️सराहनीय भूमिका –
निरी.अजय कुमार वर्मा ,उनि हेमंतसिह जादौन ,सउनि बलराम जाट ,सउनि चन्द्रभान सिह ,प्र.आर.मनीष यादव ,प्र.आर.राजपाल यादव ,आर.चैनसिह राठौर ,आर.मोनेन्द्र कंसाना ,आर.अरुण की अहम भूमिका रही।