2 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सदस्यता ग्रहण कर करेंगे सदस्यता अभियान का शुभारंभ

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 को सर्वव्यापी बनाने के उद्देश से नगर के सभी मंडलों की कार्यशाला संपन्न होने के बाद नगर के 54 वार्डों के 94 शक्ति केंद्रों पर बुधवार को कार्यशाला सम्पन्न हुई । शक्ति केंद्रों की कार्यशाला की नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव ने सम्बोधित किया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक अनिल जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सबका साथ सबका विश्वास और सब का विकास इस मूल मंत्र को लेकर श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ श्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में हर व्यक्ति को विकास की योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर की दिशा से जोड़ा जा रहा है यह सदस्यता अभियान ऐसे लोगों के बीच पहुंचे जो केंद्र और राज्य सरकार की योजना को प्राप्त कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करते हुए घर-घर जाकर लोगों को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाएं इस सदस्य बनाने की प्रक्रिया मोबाइल एवं पुस्तक के आधार पर की गई है उसी के आधार पर हमें सदस्य बनना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि भाजपा द्वारा चलाएं जा रहे सदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ से 200 से अधिक सदस्य बनाकर राष्ट्र हित में हमारी महत्पूर्ण भूमिका अदा करे।

निगम सभापति कलावती यादव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके 18 करोड़ से अधिक सदस्य है यह सब कार्यकर्तों की मेहनत के कारण संभव हुआ है । हम सब कार्यकर्ता मिलकर नगर को जो लक्ष्य दिया गया है उसे पूरी ताकत के साथ पूर्ण करेंगे । उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को नगर के 485 बूथों पर एक साथ सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की जाएगी । नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने सदस्यता अभियान की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि भाजपा द्वारा 2 सितंबर से इस अभियान का शुभारंभ होने जा रहा हे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी द्वारा पार्टी के अधिकृत मोबाईल नंबर 8800002024 पर मिस्ड काल कराकर ऑनलाइन विधिवत संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ करेंगे। । संगठन पर्व में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता हर हर बूथ एवं शक्ति केंद्रों पर पहुंचकर हर कार्यकर्ता को 200 से अधिक लोगों को पार्टी का नवीन सदस्य बनाना हे। श्री जोशी ने बताया कि सदस्यता तीन तरीके से होगी जो ऑनलाइन की जाएगी जिसमें मो न , नमो एप एवं क्यूं आर कोड से भी सदस्यता भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जन द्वारा ली जाएगी। 31 अगस्त को बूथ की कार्यशालाओं विस्तृत चर्चा कर प्रभारी नियुक्त किए । शक्ति केंद्रों की कार्यशालाओं को नगर महामंत्री संजय अग्रवाल, सदस्यता अभियान प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल,सह प्रभारी जगदीश पांचाल, मुकेश यादव , आनंदसिंह खींची, विशाल राजोरिया, उमेश सेंगर, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या सहित नगर पदाधिकारी व वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया ।