उज्जैनः शुक्रवार को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा जोन क्रमांक 02 फाजलपुर मंडी के पास एक मकान में सूचना मिलने पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान शारदाबाई पति चंपा लाल के मकान से 14 कट्टो से अधिक बोरों में अमानक स्तर की 500 किलो से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त करने की कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के निर्देशन में की गई।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा निरंतर प्रतिबंधित पॉलीथिन को जप्त करने की कार्यवाही निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में की जा रही है शुक्रवार को सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन को जप्त करते हुए पंचनामा बनाया गया।
कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश भाटी, दरोगा हमीद भाई,श्री देवांश वर्मा उपस्थित रहे।