स्कूल चैंपियनशिप में चयनित तैराकों के लिए निःशुल्क एडवांस तैराकी शिविर का उद्घाटन किया गया

उज्जैन। स्कूल चैंपियनशिप में चयनित तैराकों का निःशुल्क एडवांस तैराकी शिविर का विधिवत उद्घाटन विशेष अतिथि राजपाल सिंह सिसोदिया प्रदेश प्रवक्ता भाजपा एवं संयुक्त संचालक कृषि मंडी बोर्ड, उज्जैन संभाग चंद्रशेखर वशिष्ठ द्वारा किया गया।
अतिथियों द्वारा बच्चों को तैराकी प्रशिक्षण में आने वाली कठिनाइयां एवं उनके निराकरण के विषय में यह आश्वस्त किया कि वे शासन से बात कर बच्चों को उच्च कोटि की ट्रेनिंग दिलवाएंगे एवं अभ्यास के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे। शिविर का आयोजन शहर से चयनित तैराकों को प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार किया जाएगा।
एनआईएस कोच चित्रा शर्मा, एवं हरीश शुक्ला द्वारा बताया गया कि तैराकी के विभिन्न विधाए फ्री स्टाइल, ब्स्ट स्ट्रोक, बैकस्ट्रोक एवं बटरफ्लाई इन चारों विधाओं का विधिवत एडवांस प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे बच्चे प्रदेश स्तर पर जाकर उज्जैन का नाम गौरवान्वित करेंगे। उज्जैन जिला तैराकी संघ, उज्जैन के तत्वावधान में निःशुल्क तैरकी शिविर के आयोजन पर संस्था अध्यक्ष सीए डॉ अनुभव प्रधान, शिविर कोऑर्डिनेटर दीपक जैन, चित्रेश शर्मा एवं हरीश शुक्ला ने सभी चयनित बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कोऑर्डिनेटर दीपक जैन ने बताया कि शिविर में चयनित बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे और सभी तैराको को शिविर के लाभ के बारे में बताया। सभी प्रशिक्षु तैराकों को दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।