सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

उज्जैन, पीएचई परिवार के वरिष्ठ हैंडपंप टेक्नीशियन साथी श्रीमान निर्भयसिंह जी परमार (सरदार) जी का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह कार्यक्रम आज दिनांक 30.8.2024 को सजल रेस्ट हाउस पर दोपहर 4:00 बजे आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक यंत्री महोदय श्री विनोद बागड़ी जी ने की एवं कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मालवीय ने किया एवं आभार श्री आशीष जी जाट ने प्रदर्शित किया!

इस अवसर पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सदस्य श्री मोतीलाल निर्मल जी उपस्थित रहे वरिष्ठ उपयंत्री डी के श्रीवास्तव जी,श्री दिलीप शिरालकर जी ,श्री अशोक जी शुक्ला, श्री जाटव जी श्रीमती नेहा सोलंकी जी श्री शीतल रावत जी रतनलाल तंवर जी, अशोक कुमार मालवीय जी ,श्रीकांत उदगीर जी, दिलीप सोलंकी जी, जितेंद्र सोलंकी जी ,महेश राजोरिया जी, विजय सिसोदिया जी, गणेश गावंडे जी, अमरीक सलूजा जी, श्री प्रवीण जोशी जी, श्री दिनेश शर्मा जी, मुबीन नागोरी जी, अशोक सोनी जी, राजेश वर्मा जी, राजेश केलवा जी, राजेश राय जी, विक्रम मालवीय जी राजेंद्र यादव जी योगेश शर्मा जी विभूति जी कॉन्टैक्टर तौसीफ जी एवं निर्भयसिंह जी के परिवार से भी अधिक संख्या में परिवारजन उपस्थित रहे*