उज्जैन, स्वर सुधा ग्रुप द्वारा गीत माला का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने आयोजकों को कहा की ऐसे आयोजन आप करते रहे , कार्य से हट कर यह कार्य को और ऊर्जा से करने का अवसर एवम असर दोनो देता है । संगीत उसमे गायन एक ऐसी विधा हे जिसमे दिल से किया जाता है ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए ओम जैन भाजपा नेता एवम पूर्व अध्यक्ष फार्मेसी कॉन्सिल ने कहा की संगीत ही जीवन हे, जीवन जीने की कला सिखाता है, आनंद देता हे और हमारे अंदर धनात्मक ऊर्जा का संचार करता है । कार्यक्रम में एडीपीसी गिरीश तिवारी ने सरक्षक की भूमिका निभाते हुए तीन गाने भी गाए । एडीपीसी द्वारा गाए आसमान से आया फरिश्ता गाने पर उपस्थित हाल भी झूम उठा । इनके सहित कुल 13 शिक्षा विभाग के गायकों ने 27 नगमे प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम की शुरुआत में इंट्रोडिक्टरी सांग में सभी गायकों ने अपनी आवाज का परिचय दिया । संगीत निशा का उपस्थित शिक्षा विभाग के 300 प्राचार्य/ शिक्षको ने आनंद लिया । एडीपीसी के अलावा 12 अन्य गायकों में प्राचार्य विवेक तिवारी, शिक्षक राजेंद्र सोलंकी, महेश टटवाल , मनीष रेशमिया, सुंदर लाल मालवीय, संजय कौशिक, शैफाली चतुर्वेदी, रेखा नागदेव, भारती सोनी, कीर्ति जायसवाल, मनीषा मिश्रा, ज्योत्सना गुप्ता ने कार्यक्रम में समा बांध दिया । उपस्थित समुदाय ने सभी गायकों का बीच बीच में हार पहना कर सम्मान भी किया ।
शिक्षा विभाग के ऑपरेटर गुलशन मंसूरी ने एडीपीसी तिवारी के लिए कविता का वाचन किया । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डीईओ आनंद शर्मा, सहायक संचालक महेंद्र खत्री,तेज सिंह राठौर, देवेंद्र आर्य, बीआरसी संजय शर्मा भी मंचासिन थे । कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया एवम एडीपीसी तिवारी, विवेक तिवारी, राजेंद्र सोलंकी आदि सभी गायकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉक्टर विवेक तिवारी एवम शिक्षिका शैफाली चतुर्वेदी ने किया । कार्यक्रम का समन्वय राजेंद्र सोलकी ने किया। गायकों ने 27 गाने गाए जो इस प्रकार थे ।