नन्हे नन्हे हाथों ने दिया मिट्टी को आकार और उसके बाद गणेश जी की प्रतिमा के स्वरुप को किया साकार

उज्जैन, लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति के तत्वाधान में आज शहर के शालिग्राम तोमर दौलतगंज स्कूल, जीवाजी गंज हाई सेकेंडरी स्कूल, गांधी हाई सेकेंडरी स्कूल दानीगेट, मॉडल स्कूल ढाचाभवन के साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे नन्हे हाथों ने अपने हाथों से मिट्टी को लेकर गणेश जी की प्रतिमा को आकार दिया,
इस उपरोक्त जानकारी देते हुए लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति के सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने बताया कि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के नेतृत्व में हमारी अपनी संस्था लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महा आयोजन समिति के द्वारा लगातार कार्यशालाओं के माध्यम से सीखो सिखाओ और अपने हाथों से गणेश जी को बनाओ और घर पर पूजन हेतु ले जाओ

के तहत कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है जिसमें समाज के अनेक गणमान्य नागरिक अपने सहभागीता दे रहे हैं कार्यशाला में प्रमुख रूप से कैलाश सोनी बसंत दोराया दिनेश यादव दारा सिंह पहलवान राजेंद्र गुप्ता योगेश्वरी राठौर सुभाष डोडिया धीरेंद्र चौबे प्रमोद डोडिया श्री मति सोनल जोशी श्री मति दिव्या दुबे श्री मति मंजु कसेरा हेमंत वर्मा मदन यादव ओम प्रकाश पाठक राधेश्याम खंडेलवाल दिनेश जैन योगेंद्र जैन संजय जैन गोपाल जोशी राजेंद्र शर्मा दिलीप गांगुली चित्रेश सोनी सहित सभी स्कूल के प्रिंसीपल और शिक्षकों की उपस्थित सराहनी रही

पांचाल ने बताया कि जो भी संस्था समाज कार्यशाला आयोजित करना चाहते हैं वह कृपया हमसे संपर्क कर सकते हैं