उज्जैन। संस्था सरल काव्यांजलि ने राष्ट्रकवि अमर शहीदों के चारण, अमर शहीद सरदार भगत सिंह की माताजी श्रीमती विद्यावती देवी का उज्जैन में समारोहपूर्वक भव्य सम्मान करवाने वाले, श्रीयुत श्रीकृष्ण सरल जी की 25वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय एल आई सी तिराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया।
जानकारी देते हुए संस्था के विजय गोपी ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रविराय, डॉ. संजय नागर, राजेंद्र देवधरे दर्पण, सन्तोष सुपेकर, मानसिंह शरद, प्रदीप सरल, आशागंगा प्रमोद शिरढोणकर, डॉ. नेत्रा रावणकर, राजेश शर्मा, सुगनचन्द्र जैन, आशीष श्रीवास्तव अश्क, वीएस गेहलोत साकित उज्जैनी, डॉ. आर.पी. तिवारी, रामचन्द्र धर्मदासानी, अमित सुपेकर, दिलीप जोशी, संजय जौहरी, अशोक रावणकर और कमलेश कुशवाह आदि ने सरल जी को अपने शब्दों से श्रद्धांजलि दी। डॉ. संजय नागर और सन्तोष सुपेकर ने सरलजी की कविताओं युग तुमसे वरदान मांगता और हर घटना इतिहास नहीं है का पाठ किया। जी.के. निगम ने 1997 में सरलजी को भेंट किए गए अभिनंदन पत्र को पढ़कर सुनाया। प्रदीप सरल ने क्रांतिकारियों के साथ सरल जी के सम्बन्धों का उल्लेख किया, डॉ.आर. पी. तिवारी ने सरलजी को भारत रत्न की मांग पर विचार करने का अनुरोध किया और मानसिंह शरद, सुगनचन्द्र जैन ने राष्ट्रवादी कविताएं सुनाईं।