उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व का शुभारंभ सोमवार को नई दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने सदस्यता दिलाकर किया, जिसका प्रदेश भर में लाइव प्रसारण हुआ। इसी क्रम में उज्जैन नगर में भी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार महाकाल की शाही सवारी के अवसर पर पधारे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नगर उपाध्यक्ष उमेश सेंगर के स्वागत मंच से कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारंभ हो रहा है। आप सभी से में आव्हान करता हूं कि आप सभी तन मन लगाकर इस सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाएं और स्वयं भी सदस्य बने।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सदस्यता अभियान प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल, उमेश सेंगर, धनजंय शर्मा, संजय ठाकुर सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।