उज्जैन, थाना बिरलाग्राम क्षेत्रअंतर्गत ग्राम नायन में संत श्री के साथ हुई घटना की रिपोर्ट पर से थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा उक्त घटना के आरोपियों 1. लक्ष्मण शेखावत पिता नारायण सिंह शेखावत 2.विक्की शुक्ला निवासी नागदा बिरलाग्राम के विरूद्ध गैर जमानती धाराओं में अपराध क्रमांक 222/24, धारा 119(1),308(5),115(2),296,351(2),3(5) बी एन एस का प्रकरण दर्ज किया!
प्रकरण के दोनों आरोपियो लक्ष्मण शेखावत पिता नारायण सिंह शेखावत उम्र 50 वर्ष निवासी गवर्मेंट कालोनी हाल नि. आदिनाथ कालोनी नागदा 2.विक्की उर्फ विवेक पिता जगदीश चंद्र शुक्ला उम्र 34 वर्ष निवासी पुराना कोटा फाटक श्री राम कालोनी नागदा को गिरफ़्तार कर लिया है ।
दोनों आरोपी अत्यधिक शराब के नशे में हैं अतः अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है ।