उज्जैन, नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा सफ़ाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत पोस्ट मानसून गतिविधियों के क्रम में स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ ईधन के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक वाहनों की रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली को ग्रांड होटल से महापौर श्री मुकेश टटवाल,निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया!
*वाहन रैली का रूट टावर चौराहा से तीन बत्ती चौराहा,दो तालाब, नानाखेड़ा चौराहा होते हुए महामृत्युंजय द्वार (लाल गेट) पर समाप्त हुई। इस रैली का उद्देश्य शहर में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और वायु गुणवत्ता को सुधारने के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है।नगर पालिक निगम उज्जैन सभी नागरिकों से अपील करता है कि इस मुहिम का हिस्सा बनें और पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दें*
*इस दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल, स्वच्छ भारत अभियान की कंसलटेंट सुश्री गरिमा गोस्वामी उपस्थित रहें।