गणेश चतुर्थी के शुभअवसर पर श्री चिंतामण गणेश मंदिर पर भगवान श्री गणेश का आकर्षक श्रृंगार कर पूजन किया गया

उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप गणेश चतुर्थी उज्जैन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में उमंग ,उत्साह भक्तिभाव से मनाई जा रही है। श्री चिंतामण गणेश मंदिर प्रशासक श्री अभिषेक शर्मा ने जानकारी दी की श्री चिंतामण गणेश मंदिर भगवान श्री गणेश के ऐतिहासिक ,पुराणिक मंदिरों में से एक हैं।भगवान श्री चिंतामण गणेश के मंदिर में भगवान श्री चिंतामण गणेश, श्री इच्छामण गणेश और श्री सिद्धिविनायक गणेश भगवान एक ही प्रतिमा में विराजित होने से यह महूर्त के अधिपति का स्थान हैं। यह एकमात्र मंदिर है जहां वर्षभर विवाह होने कि मान्यता है। श्री गणेश उत्सव के दौरान यहां श्री गणेश अथर्वशीष के पाठ कराने का विशेष महत्व है।
श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री चिंतामण गणेश का विशेष श्रृंगार कर मंदिर कि साज-सज्जा की गई है। इस शुभावसर पर भगवान श्री चिंतामण गणेश का विशेष पूजन अर्चन श्री चिंतामण गणेश मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री अर्थ जैन , नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष पाठक द्वारा किया गया। पूजन पुजारी श्री गणेश गुरु द्वारा संपन्न कराया गया!