उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा सोमवार को सागर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।
उज्जैन में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, उपायुक्त श्रीमती आरती खेड़ेकर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र कुवाल, श्रीमती पूजा गोयल, श्री प्रदीप सेन मौजूद थे।
सागर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी के द्वारा देखा गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले की तीन लाख 47 हजार 398 लाड़ली बहनों के खातों में 42 करोड़ 25 लाख 38 हजार 500 रुपये की राशि अंतरित की गई।