परिजनों से बिछड़ी महिला को किया उनके माता–पिता के सुपुर्द

उज्जैन, थाना पंवासा पुलिस को दिनाक 08.09.2024 को रात्रि क़रीब 12 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला ग्राम भेसोदा के पास रोड़ पर अकेले घूम रही है, उक्त सूचना पर थाना पंवासा पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम भेसोदा रोड़ पर पहुंची तथा महिला से उसके बारे में जानकारी मांगी परंतु तत्समय महिला जानकारी देने में असमर्थ थी बाद महिला को सुरक्षित वन स्टॉप सेंटर में रुकवाया गया और बाद पुलिस द्वारा महिला के परिवारजनों की तलाश कर महिला को उनके माता–पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी पंवासा श्री रविन्द्र कटारे, सउनि. सावित्री कटारा, आर. 1187 बृजेंद्र, आर. 1125 कालीचरण, म.आर. 636 शिवकन्या एवं म.आर. 1637 रीना की सराहनीय भूमिका रही।