उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा ऑनलाइन ठगी, बैंक फ्रॉड व धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गुरूप्रसाद पराशर, तथा अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर राकेश भारती एवम् टीम द्वारा फरियादी निवासी लक्ष्मीनगर उज्जैन के साथ लोन दिलाने के नाम पर 2 करोड़ 87 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को उसके निवास स्थान अमेठी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर दो फॉर्च्यूनर कार, एक मोबाईल फोन, नगदी पाँच लाख, कुल कीमती पच्चपन लाख बीस हजार रुपये को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
▪️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना माधव नगर क्षेत्रांगत फरियादी निवासी लक्ष्मीनगर उज्जैन द्वारा दिनांक 04.08.2024 को रिपोर्ट की राजभवन पिता नन्हे प्रसाद निवासी उत्तरप्रदेश द्वारा लोन दिलाने के नाम पर 2 करोड़ 87 लाख रुपये की धोखाधड़ी की हैं जिस पर थाना माधव नगर पर *अपराध क्रमांक 422/2024 धारा 420 भादवि* का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
▪️ *जप्त माल मश्रुका*
धोखाधड़ी की रकम से दो फ़ार्चूनर कार कीमती लगभग प्रत्येक कार पच्चीस लाख रुपये, नगदी पाँच लाख, एक मोबाईल फोन कीमती लगभग बीस हजार रुपये *कुल कीमती पच्चपन लाख बीस हजार रुपये* व पैसों से संबंधी लेन-देन हेतु शपथ पत्र, केवाईसी फॉर्म, बैंक खातों की जानकारी आदि को किया जप्त।
▪️ *आरोपी का विवरण व आपराधिक रिकॉर्ड -*
आरोपी राजभवन पिता नन्हे प्रसाद निवासी ग्राम बानथान, दुलापुरकला, तहसील गौरीगंज जनपद अमेठी राज्य उत्तर प्रदेश के विरुद्ध पूर्व में निवास सदर क्षेत्र में जालसाज़ी के कुल दो अपराध पंजीबद्ध हैं।
▪️ *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी राकेश भारती, उनि. पवन वस्कले, सालिगराम चौहान, सउनि. लक्ष्मीकांत गौतम, संतोष राव, आर. अंकित, देवराज, मयूर सोनी, गोपाल, योगेन्द्र, रोहित, महेश, अनिल की विशेष भूमिका रही।