उज्जैन: 14 सितंबर 2024 शनिवार को समस्त जोन कार्यालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बकाया संपत्ति कर, जल कर जमा करने कराने पर अधिभार में विशेष छूट प्रदान की जा रही है।
लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु बुधवार को कोठी महल स्थित जिला न्यायालय परिसर से नगर निगम द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें विशेष न्यायाधीश एवं संयोजक नेशनल लोक अदालत श्री सुनील कुमार,जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कपिल भारद्वाज,जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोई, कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर, प्रभारी अधिकारी श्री सुनील जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में 30 से अधिक वाहन शामिल हुए।